बिजली के करंट लगने से गौरा निवासी गुल टेन मंडल की मौत।

पुनीत मंडल / रिपोर्टर
प्रखंड के रजौर रामभद्रपुर पंचायत ग्राम गौरा निवासी गोल्डन मंडल उर्फ गणेश मंडल अपने निवास स्थान में इनवर्टर में बिजली के तार जोड़ रहे थे ,सवेरे के 8:00 बजे, इसी क्रम में अर्थ लेने के कारण विद्युत प्रभाव उनके पूरे शरीर में फैल गया जिसके कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई ,आनन-फानन में बहेरी निजी चिकित्सालय ले ले गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

 

इनके मरने की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई ,देखते ही देखते सगा संबंधी पूरे गांव के समाज लोग एवं अगल-बगल के गणमान्य व्यक्ति पहुंच चुके हैं ,अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए 60 वर्ष की उम्र में,दो लड़का एक लड़की बड़े लड़का बच्चे लाल सिंह सीमा सुरक्षा बल इंस्पेक्टर के पोस्ट पर है ,दूसरा लालबाबू सिंह पुलिस बल में है, एक झारखंड दूसरा पश्चिम बंगाल ,उनके आने में लगभग 12 घंटा का समय लगेगा, सुनते ही दोनों पुत्र अपने अपने साधन से निकल चुके हैं घर के लिए ,चार भाइयों में सबसे बड़े गुल्टेनमंडल ही थे ,पत्नी तो जैसे पागल ही हो गई है लाश से लिपट लिपट कर रो रो कर के बुरा हाल हैं दाती लग रही है,पुत्री भाइयों एवं सगा संबंधी का रो रो कर बुरा हाल है कोहराम मचा हुआ है।
 ,खबर की जानकारी मिलते ही राजौर रामभद्रपुर के मुखिया अशोक कुमार सिंह शिक्षाविद गजेंद्र झा, सुबोध झा, शंकर मंडल, अखिलेश कुमार सिंह, राजकुमार मंडल, राजेश्वर मंडल, उपेन्द्र मंडल, अजय जी कुमार ,सीताराम मंडल ,प्रदीप कुमार सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, सुशील कुमार झा ,मणि शंकर कुमार ,सबों ने परिवार के लोगों को शांतना देने में लगे हैं , भाई ननकी मंडल ,रंजीत मंडल सहित कई लोग घटना स्थल पर पहुँचे हुए थे।
* संवाद : सुरेश कुमार सिंह शिवाजीनगर।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *