सतीश यादव / रिपोर्टर ।
राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव ललन यादवअपने समर्थकों के साथ हसनपुर विधानसभा के परोरिया दुधपुरा सिंधिया अगरौल देवधा आदि गांवों में जनसंपर्क कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान लोगों से किया श्री यादव ने कहा कि इस करोना काल में किसान मजदूरों मध्यवर्गीय लोगों का कमर टूट चुकी है और वर्तमान सरकार लोगों को परेशानियां दूर करने में नाकाम साबित हुए हैं।
मौके पर युवा राजद जिला सचिव टुनटुन कुमार उज्जवल यादव रमन बाबा चांद सी महतो धर्मेंद्र यादव राकेश यादव मोहम्मद अशरफ आदि राजद कार्यकर्ता मौजूद थे