सीपेज व बरसात का पानी घर में घुसा।

जय चंद्र कुमार/खगड़िया।
जिला के गोगरी प्रखंड के सर्किल नं 1 के देवठा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बताया जाता है लगातार हो रहे बरसात से सर्किल नंबर एक के बसुआ,पैंकात, पिपरपांति, देवठा एवं कोयला सहित दर्जनों गांव में जलजमाव हो गया है।

इस समस्या का मुख्य कारण भाड़ी बारिश एवं मिरकैल सुलीस गैट से पानी के रिसाव से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बताते चलें कि बरसात एवं सीपेज की समस्या से न केवल दर्जनों गांव जलमग्न हो रहे हैं बल्कि चौर इलाके के हजारों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है।लगातार जलजमाव से देवठा पंचायत के वार्ड नं 7 कमरी गांव में दर्जनों घर में पानी घुस गया है।

इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।मो मिनाज,मो कवीर,मो मोसाद,मो समीर, रंजय साह, भोला साह,ब्रजेश यादव ग्रीश सिंह मुनिलाल साह, प्रेम साह ने बताया की बारिस  का पानी हर साल आता था लेकिन इतना पानी कभी नहीं आया था अभी कोई प्रशासन,सामाजिक कार्यकर्ता या पंचायत जनप्रतिनिधि हम लोगों को देखने के लिए भी नहीं आए हैं।पानी के कारण हम ग्राम वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *