वेतन वृद्धि का अगले वर्ष अप्रैल 2021 से लागू करना काफी हास्यप्रद है जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय सरकार द्वारा वेतन में 40% वृद्धि करने हेतु कहा था। लेकिन इस सरकार ने मात्र 15 परसेंट की वृद्धि कीआश्वासन दिया।एक बार पुन: सरकार को विचार करना |सहायक शिक्षक व राज्यकर्मी का दर्जा तक आंदोलन जारी रहेगा |प्रखंडअध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा हम शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य से लेकर कोरोना नियंत्रण एवं अन्य कार्य लिया जाता है। शिक्षक मानवीयता के आधार पर सरकार एवं पदाधिकारियों के आदेश को सफलतापूर्वक संचालित करते हैं लेकिन हम शिक्षकों का सरकार से लेकर हमारे स्थानीय पदाधिकारी शोषण करते हैं।हम शिक्षकों का वेतन वृद्धि एवं अंतर वेतन स्थानीय कार्यालय (BRC)से विधिवत भुगतान की व्यवस्था नहीं होती है । बैठक में उपस्थित अन्य शिक्षकों ने असंतोष व्यक्त किया ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया है कि अगस्त माह में हम शिक्षकों का एरियर भुगतान नहीं होता है तो हम शिक्षक विभिन्न चरणों में सभी नियम को पालन करते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे साथ ही उच्च पदाधिकारियों को अपनी समस्या से शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल अवगत कराएगा। इस बैठक में मोहम्मद अजमत, सुनील कुमार सुमन, नवीन कुमार दास ,संजीव कुमार ,दीपनारायण, वीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, रामचंद्र यादव, सुनील कुमार ,रवि कुमार आदि उपस्थित थे।