रेल संघर्ष समिति पसराहा तत्त्वाधान में एक दिवसीय धरना।

जय चंद्र कुमार / खगड़िया ।
कोरोना महामारी काल में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला के पसराहा रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को रेलवे संघर्ष समिति पसराहा के बैनर तले एक दिवसीय धरना सह बैठक का आयोजन किया गया। विभिन्न मांगों को लेकर इस बैठक की अध्यक्षता सुरेश चंद्र तिवारी ने किया।इस बैठक में  बरौनी रेलखंड पर पसराहा एवं अन्य स्टेशनों पर महामारी के समय ठहराव की मांग की गई।

वहीं लंबित रैंक प्वांइट का निर्माण, प्लेटफार्म का उंचीकरण के कार्य जल्द पूरा करने की मांग की गई। जबकि शौचालय निर्माण कार्य एवं पार्किंग की व्यवस्था समेत सड़क निर्माण की मांग की गई।बैठक में पसराहा रेलवे स्टेशन पर कुछ गाड़ियों के ठहराव पर जोर दिया। समाजिक कार्यकर्ता साकेत सिंह गुड्डू ने बताया बरौनी कटिहार रेलखंड पर कोविड महामारी के चलते सबाड़ी गाड़ी स्थिगित  होने स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

रेलवे विभाग से हमारी मांग है कि उक्त रेलखंड पर कुछ गाड़ियों का परिचालन शुरू हो।इस मौके पर  रेलवे संघर्ष समिति के संचालक कामरेड सच्चिदानंद सिंह अरविंद सिंह राजनीति सिंह, रवि कुमार चौरसिया, मुकुंद सिंह, कमलेश्वरी सिंह, शंभू यादव,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *