राजेश कुमार रौशन / रिपोर्टर।
समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के जगमोहरा वाटर वेज बाँध से दर्जिया फुहिया बाँध के बीच मोटर बोड सवार नाव सुबह करीब 8.30 वजे नाव निर्माणाधीन पुल के निकट करेह नदी के पानी की तीव्र धारा की चपेट में आ जाने से नाव अपना नियंत्रण खो दिया ।जिससे बीच नदी में नाव डूब गया।
नाव पर कुल ९ व्यक्ति चाक सहित था।जिसमे ७ पुरूष एवं २ महिला थी ।
नाव पर दो मोटर साइकिल भी सवार था आस पास के ग्रामीणों की मदद से ८ व्यक्ति को जान बचाने में कामयाब हुये।वही एक २० वर्षिय युवक राजीव कुमार साहू पिता रामदास साहू ग्राम कौनिया थाना कुशेश्वर स्थान जिला दरभंगा की डूबने की सम्भावना जताई जा रही है।जिसका पुस्टि नाव पर सवार व्यक्ति ने परिजन द्वारा फोटो दिखने पर की हैं।
N D R F काफी खोजबीन के बाद भी शव की बरामदगी नहीं हो पायी है।वही अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने अपने स्तर से बचाब एवं राहत के लिए N D R F की टीम के मदद से मृतक की लाश एवं नाव ,मोटरसाइकिल नदी से निकलने के लिये।कैम्प कर दी गईं है ।
Leave a Reply