पानी की तीव्र धारा की चपेट में आने से नाव अपना नियंत्रण खो दिया,अबतक नही मिला शव,मामला बिथान थाना क्षेत्र की है।

राजेश कुमार रौशन / रिपोर्टर।

समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के जगमोहरा वाटर वेज बाँध से दर्जिया फुहिया बाँध के बीच मोटर बोड सवार नाव सुबह करीब 8.30 वजे नाव निर्माणाधीन पुल के निकट करेह नदी के पानी की तीव्र धारा की चपेट में आ जाने से नाव अपना नियंत्रण खो दिया ।जिससे बीच नदी में नाव डूब गया।

नाव पर कुल  ९ व्यक्ति चाक सहित था।जिसमे ७ पुरूष एवं २ महिला थी ।
 नाव पर दो मोटर साइकिल भी सवार था आस पास के ग्रामीणों की मदद से ८ व्यक्ति को जान बचाने में कामयाब हुये।वही एक २० वर्षिय युवक राजीव कुमार साहू पिता रामदास साहू ग्राम कौनिया  थाना कुशेश्वर स्थान जिला दरभंगा की डूबने की सम्भावना जताई जा रही है।जिसका पुस्टि नाव पर सवार व्यक्ति ने  परिजन द्वारा फोटो दिखने पर की हैं।

N D R F काफी खोजबीन के बाद भी शव की बरामदगी नहीं हो पायी है।वही अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने अपने स्तर से बचाब एवं राहत के लिए  N D R F की टीम के मदद से मृतक की लाश एवं नाव ,मोटरसाइकिल नदी से निकलने के लिये।कैम्प कर दी गईं है ।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक श्री राजकुमार राय, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी सहियार अख्तर N D R F इस्पेक्टर रंजन कुमार बिथान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव ,बिथान अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण ,बिथान थानाध्यक्ष संतोष कुमार ,दरोगा अबधेश कुमार सिंह ,asi राजेश कुमार सिंह , संजीव कुमार सिंह  सलहा चंदन पंचायत समिति सदस्य जय कुमार मुखिया ,मुखिया भिखारी लाल सिंह समाज सेवी मुकेश कुमार सिंह ललित कुमार यादव ,समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।समाचार प्रेसित तक लास बरामद नहीं हो पाई है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *