सतीश यादव / रिपोर्टर / हसनपुर।
हसनपुर प्रखंड अंतर्गत देवधा पंचायत के सकरडीहर वार्ड नंबर 15 में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता वालेश्वर सहनी के द्वारा आज राशनकार्ड धारी उपभोक्ता को दाल वितरण किया गया।
वार्ड नंबर 15 में जनवितरण प्रणाली के विक्रेता वालेश्वर सहनी द्वारा ससमय उपभोक्ता को राशन किराशन वितरण किया जा रहा है।
सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त में दाल पाकर वार्ड नंबर 15 के लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रहा था।