Site icon Sabki Khabar

अलग-अलग मामलों में पांच अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

राजकमल  कुमार / रिपोर्टर
अलग अलग मामलों में पांच बेलदौर पुलिस ने अभियुक्त गिरफ्तार थाना लाएं जहां उनसे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजने का प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। इसी कड़ी में बेलदौर थाना के थाना अध्यक्ष के द्वारा चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत्  अलग-अलग मामलों में पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर  न्यायिक हिरासत में भेज दिया । मालूम हो कि तीन लोगों, जो दिनांक 8/5/20 को बेलदौर कांड संख्या124/20  के धारा 147, 148, 341, 307, 504, 506 आईपीसी के नामित अभियुक्त श्याम सुंदर सिंह पिता देवनारायण सिंह, मिथिलेश सिंह पिता शिरोमणि सिंह और दौलत कुमार पिता श्यामसुंदर सिंह अभियुक्त को देर रात्रि उनके घर से गिरफ्तार किया गया ।

वहीं दूसरे मामले में फरार वारंटी  चोढली गांव निवासी वासुदेव राम के पुत्र चंदेश्वरी राम, एवं माली गांव निवासी कार्य लाल यादव के पुत्र लवलेश कुमार, के कुर्की जप्ती को मामले में गिरफ्तार किया गया । छापामारी के दौरान एसआई महानंद चौधरी, ए एस आई चंदन झा, कृष्ण कुमार सिंह समेत ससस्त्र पूलिस बल मौजूद थे। पकड़े गए अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि अलग-अलग मामलों से पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने का प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

 

Exit mobile version