Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा प्रखंड के नवनियोजित शिक्षकों का बकाया भुगतान जल्द हो अन्यथा आंदोलन |

के. के. शर्मा / रिपोर्टर।
रोसड़ा /समस्तीपुर/  शिक्षक संघ भवन रोसड़ा के परिसर में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ रोसड़ा इकाई की एक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक का संचालन प्रखंड सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा घोषित सेवा शर्त में उपलब्ध प्रावधानों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया साथ ही रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सेवाशर्त एक छलावा है, धोखा है ।

वेतन वृद्धि का अगले वर्ष अप्रैल 2021 से लागू करना काफी हास्यप्रद है जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय सरकार द्वारा वेतन में 40% वृद्धि करने हेतु कहा था। लेकिन इस सरकार ने मात्र 15 परसेंट की वृद्धि कीआश्वासन दिया।एक बार पुन: सरकार को विचार करना |सहायक शिक्षक व राज्यकर्मी का दर्जा तक आंदोलन जारी रहेगा |प्रखंडअध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा हम शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य से लेकर कोरोना नियंत्रण एवं अन्य कार्य लिया जाता है। शिक्षक मानवीयता के आधार पर सरकार एवं पदाधिकारियों के आदेश को सफलतापूर्वक संचालित करते हैं लेकिन हम शिक्षकों का सरकार से लेकर हमारे स्थानीय पदाधिकारी शोषण करते हैं।हम शिक्षकों का वेतन वृद्धि एवं अंतर वेतन स्थानीय कार्यालय (BRC)से विधिवत भुगतान की व्यवस्था नहीं होती है । बैठक में उपस्थित अन्य शिक्षकों ने असंतोष व्यक्त किया ।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया है कि अगस्त माह में हम शिक्षकों का एरियर भुगतान नहीं होता है तो हम शिक्षक विभिन्न चरणों में सभी नियम को पालन करते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे साथ ही उच्च पदाधिकारियों को अपनी समस्या से शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल अवगत कराएगा। इस बैठक में मोहम्मद अजमत, सुनील कुमार सुमन, नवीन कुमार दास ,संजीव कुमार ,दीपनारायण, वीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, रामचंद्र यादव, सुनील कुमार ,रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

 

Exit mobile version