Site icon Sabki Khabar

विद्यालय निर्माण में प्रधानाध्यापक द्वारा सरकारी राशि की गवन करने की मामला आई सामने, विद्यालय के सचिव ने लगाई आरोप।

सुधांशु सिंह  / रिपोर्टर ।

दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड के
बघौनी  गांव निवासी अनीता देवी ने बताई की मध्य विद्यालय बघौनी  के  विद्यालय सचिव हूँ । प्रधानाध्यापक एवं  एई  साहब के  द्वारा विद्यालय के दो कमरे का निर्माण हो चुका है जिसमें राशि 1858500 का एस्टिमेट था  जिसमें 1676 726 लख लाख रुपए की  निकासी हो चुकी है।
 विद्यालय के प्रधान शिक्षिका एवं उनके पति तथा एई साहब के मिलीभगत से दूसरे मध्य की राशि फर्जी तरीके से निकासी करना चाह रहा है।
विद्यालय के सचिव अनीता देवी ने बताया कि  खाली चेक पर विद्यालय के प्रधान शिक्षिका एवं उनके पति तथा एई साहब  जबरदस्ती साइन करवाना चाहता है साइन नहीं किया जिस कारण वह लोग मारपीट एवं गाली-गलौज किया जिसकी शिकायत   थाना एवं सभी विभागीय पदाधिकारियों को दिए लेकिन अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ।

विद्यालय के सचिव अनीता देवी ने  ये भी बताएं कि विभाग द्वारा विद्यालय निर्माण में आए राशि में जो विद्यालय निर्माण में उपयोग में लाए गए  सामान में जीएसटी बील समेत विभाग में जमा करना है लेकिन यह लोग दबंगई के कारण फर्जी बिल बनाकर पैसा  भजना चाह रहा है इसका विरोध मैं एवं मेरे पति श्यामसुंदर मंडल कर रहा है जिसको लेकर अक्सर मारपीट एवं धमकी दी जा रही है ।

मामला कुछ यूं हुआ  :  विद्यालय से संबंधित  मामला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दरभंगा में भी दर्ज कराई गई उसके बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिलने के बाद  बघौन  गांव के  सैकड़ों  लोगों ने विद्यालय के सचिव एवं उनके पति को न्याय दिलाने एवं लूट खसोट को बचाने के लिए  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहेड़ी , प्रखंड अंचल अधिकारी बहेड़ी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दरभंगा, बिहार शिक्षा परियोजना पटना, मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना, शिक्षा मंत्री बिहार सरकार पटना, प्रधानमंत्री  भारत सरकार नई दिल्ली, शिक्षा मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली,  सहित सभी सरकारी कार्यालयों में लिखित आवेदन देकर विद्यालय की गवन हो रही राशि एवं विद्यालय के सचिव अनीता देवी हो रहे शोषण से बचाने को न्याय दिलाने के लिए न्याय की गुहार लगाया हैं।
एई साहब ने बताया कि प्रधानाध्यापक के मनमानी के कर विद्यालय का मामला फसा हुआ है।

Exit mobile version