चंदन मिश्रा / रिपोर्टर।
जमीनी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों द्वारा कराई गई प्राथमिकी दर्ज, 6 वर्षीय एवं 8 वर्षीय बच्चों को बनाया गया अभियुक्त।
* जिस बच्चे के हाथ में कॉपी कलम होना चाहिए उस बच्चे को केस मुद्दा लेकर अभीयुक्त बना दिया गया जिस बच्चे को दुनियादारी की कोई खबर ना हो उस बच्चे को केस में अभीयुक्त बना दिया गया।
ऐसे बच्चे की भविष्य अंधेरा में क्यों नहीं जाएगा ऐसे बच्चे भविष्य में देश के अच्छे नागरिक कैसे बन पाएगा। वैसे ही बच्चे अपराध की दुनिया में कदम रखने को मजबूर हो जाते है इसका मुख्य कारण समाज के कूटनीति एवं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण होता है।
समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में विगत 25 अप्रैल को जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही मोहम्मद इसराइल और जीवच यादव के बीच विवाद हुआ था विवाद इतना तूल पकड़ लिया कि रुकने का नाम नहीं ले रहा था पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद विवाद को किसी तरह से शांत किया गया दोनों पक्षों को थाना पर आकर आवेदन प्रस्तुत करने की बात कही गई।
दोनों पक्षों द्वारा सिंघिया थाना में आवेदन प्रस्तुत की गई पहला पक्ष द्वारा 14 लोगों को अभियुक्त बनाया गया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने भी 14 लोगों को अभियुक्त बनाया।
बताया जा रहा है जीवन यादव के पत्नी सुदामा देवी ने सिंघिया थाना कांड संख्या 54 /20 में 14 लोगों को अभियुक्त बनाया जिसमें दो निबुधन बच्चे को भी
अभियुक्त बनाया गया
वहीं दूसरी पक्ष नसीमा खातून द्वारा भी दर्ज कराई गई प्राथमिकी सिंघिया थाना कांड संख्या 55 / 20 में भी 14 लोगों को अभी बनाया गया।
यूं कहिए अपनी-अपनी कॉलम पूरा करने के लिए निर्दोष लोगों को भी इस जमीनी विवाद की आग में लपेट दी गई।
मोहम्मद अकबर अली ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर बरसों से दोनों के बीच विवाद चल रही थी 25 अप्रैल को अचानक दोनों आमने-सामने हो गए उस विवाद को देखने एवं छुड़ाने वाले सैकड़ों लोग जमा हो गए उसी भीड़ में मैं भी जाकर विवाद को शांत करने का प्रयास किया जिसको लेकर मेरे ऊपर भी झूठी मुकदमा कर दी गई साथी मेरे दो छोटे छोटे बच्चे को भी इस विवाद में अभियुक्त बना दिया गया उन्होंने कहा कि उनके 6 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अशरफ जोकि दूसरी वर्ग में पड़ता है तो वहीं पर दूसरा 8 वर्षीय मोहम्मद अफसर चौथी वर्ग में पड़ रहा है इन दोनों बच्चे का भी नाम डाल दिया गया है दोनों बच्चे सिंघिया थाना कांड संख्या 54/20 में अभियुक्त है बच्चे पुलिस प्रशासन के डर से भाग्यश्री रहा है जिस बच्चे के हाथ में कलम कॉपी होनी चाहिए वह बच्चे आज प्रशासन के डर से चोरों की तरह लुका छुपी खेल रहे हैं मोहम्मद अकबर ने यह भी कहा कि कई बार सिंघिया थाना अध्यक्ष एवं आला अधिकारी को आवेदन देकर जांच उपरांत बच्चे की केस से मुक्त करने की गुहार लगाई लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वही पर सिंघिया थाना कांड संख्या 55 / 20 के अभियुक्त रौशन यादव एवं रामचंद्र यादव को प्रशासन द्वारा सुपर विजन कर केस से मुक्त कर दिया गया किस से मुक्त होते हैं खुलेआम धमकी दे रहा है का रहा है कि प्रशासन हमारे जेब में हैं कोई कुछ नहीं करेगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रोशन यादव द्वारा यह भी धमकी दी जा रही है कि केस को उठाओ नहीं तो जान से मार देंगे
उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत को लेकर जब सिंघिया थाना पर जाते हैं तो सिंघिया थाना अध्यक्ष द्वारा गाली गलौज कर थाना से भगा दिया जाता है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा भेदभाव की जा रही है 5 महीना बीत जाने के बाद भी प्रशासन आज तक घटनास्थल पर नहीं गया है
जिसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।