सुधांशु सिंह / रिपोर्टर।
दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत बहेड़ी पश्चिम पंचायत के ज्योति नगर वार्ड नंबर 11 में नल जल योजना में भारी धांधली की जा रही है मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रही महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल में स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा योजना के नाम पर लूट खसोट की जा रही हैं।
ज्योति नगर वार्ड नंबर 11 के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन लिखकर अपनी आपत्ति बताया हैं।
आवेदन में उन्होंने लिखा कि वार्ड नंबर 11 में कुछ घरो में नलजल योजना के तहत पानी दी जा रही हैं वही वार्ड सदस्य के द्वारा लगभग 100 घरो को पानी से वंचित कर दिया गया है।
जब वार्ड सदस्य बैजनाथ मंडल ने बताया कि वार्ड नंबर 11 में 18 लाख रुपये की योजना आया था पैसा खर्च हो गया है । अब योजना आयेगा तो कार्य की जायेगी।दूसरी बात उन्होंने ये भी कहा कि वार्ड के क्षेत्रफल लगभग 3 किलोमीटर यह है बाईस सौ मीटर नहीं पहुंच पाया है जैन साहब के द्वारा रोक दिया गया है जिस कारण अब तक वार्ड के लगभग सैकड़ों घर में पानी नहीं किया है इसकी शिकायत हमने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी बहेड़ी से की है।
Leave a Reply