कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रखंड मुख्यालय के पदाधिकारी से लेकर अधिकारी तक इसमें सभी ने अपना अहम भूमिका निभाया। वहीं लोजपा पार्टी के संगठन कार्यकर्ता लोजपा जिला उपाध्यक्ष गौतम पासवान ने प्रखंड मुख्यालय बेलदौर में पहुंचकर बीडीओ शशि भूषण कुमार, अंचलाधिकारी अमित कुमार, आदर्श बेलदौर थाना के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव,एस आई वीरेंद्र सिंह, महानंद चौधरी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया । वहीं मौके पर दलित सेना प्रखंड अध्यक्ष विशंभर पासवान, पंचायत अध्यक्ष डुमरी विकास शर्मा, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव पासवान, संजीव कुमार, अरविंद सिंह, टिंकू शर्मा अनेक नेता गण उपस्थित थे। उन्होंने कहा विकट समस्या में सभी ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान कोरोना काल में दिया है। वही सभी अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं। इस कोरोना घड़ी में साहस का परिचय देते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मालूम हो कि पूर्ण लॉकडाउन में प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर थाना अध्यक्ष एवं डॉक्ट तक अपना अपना योगदान दिया। जिनसे ग्रामीणों में खुशी की माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर थाना अध्यक्ष एवं डॉक्टरों के टीम के द्वारा बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना जैसे महामारी को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किए, इसलिए उन्हें कोरोना योद्धा कहा गया।
Leave a Reply