Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय, चोरो ने उड़ाई मोटरसाइकिल।

के.के. शर्मा / रिपोर्टर।
रोसड़ा देव गंगा मोटरसाइकिल एजेंसी के सामने से चोरों के द्वारा भोजा निवासी अनिश कुमार की बाइक कर ली गई चोरी। अनिश कुमार अपने पिता के साथ इलाज कराने हेतु एवं मोटरसाइकिल पार्ट खरीदारी के लिए रोसरा पहुंचे थे। मोटरसाइकिल पार्ट की खरीदारी हेतु एजेंसी के भीतर गए जब वापस लौटे तो  गाड़ी नम्बर BR09S 9001 को नहीं देखा।

काफी खोज बीन करने के बाद भी उन्हें मोटरसाइकिल नहीं मिला तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल की चोरी हो जाने की खबर स्थानीय रोसड़ा थाना में आवेदन दे मोटरसाइकिल खोजने की गुहार लगाई। समाचार प्रेषित तक अनिश कुमार के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया।

 

Exit mobile version