के.के. शर्मा / रिपोर्टर
* शोषण मूलक नई सेवाशर्त के विरोध में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों ने जलाया सेवा-शर्त की प्रति एवं मुख्यमंत्री का पुतला|
* सहायक शिक्षक व राज्य कर्मी का दर्जा तक जारी रहेगाआंदोलन|
समस्तीपुर / नियोजित शिक्षकों के लिए बहुप्रतीक्षित नई सेवा शर्त आते ही शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है इन्हीं आक्रोशोंं को प्रदर्शित करते हुए समस्तीपुर के नियोजित शिक्षकों ने आज स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक के सामने नई सेवा शर्त की प्रति एवं मुख्यमंत्री का पुतला जलाया| तत्पश्चात शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक प्रतिरोध सभा का आयोजन टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू की अध्यक्षता में किया गया ।
जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक संगठनों ने पिछले दिनों अपनी सात सूत्री मांगों को ले एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया था, जिसमें नियमित शिक्षकों की भांति वेतन एवं सेवा शर्त, राज्य कर्मी व सहायक शिक्षक का दर्जा प्रमुख था
कोरोना संकट के कारण एवं वर्तमान सरकार के द्वारा आश्वासनोपरांत शिक्षक संगठनों ने आंदोलन स्थगित किया था, लेकिन आज सरकार ने हमें निराश किया है हमारी एक भी मांगों पर विचार नहीं किया गया है उल्टे बंधवा गिरी और शोषण मु्लक नई सेवा शर्त हम पर लाद दिया गया है ।
संगठन के महासचिव जयप्रकाश भगत ने कहा कि सेवा शर्त निर्धारण में सरकार शिक्षा अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के मानदंडों एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक सुझावों का उल्लंघन किया है |संघ के उपाध्यक्ष विरदेलाल यादव, राजकुमारी ,धर्मवीर कुमार ने नई सेवा शर्त में शिक्षिकाओं का दो साल के शिशु देखभाल अवकाश एवं सारे कर्मियों को देय ग्रेच्युटी एवं बीमा जैसे संवैधानिक लाभ का जिक्र तक नहीं है ,स्थानांतरण की जगह म्युचुअल स्थानांतरण का जुमला धोखाधड़ी के अलावा कुछ भी नहीं है सेवा शर्त में पात्रता एवं दक्षता का घालमेल कर सूबे के टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के संवैधानिक हक को कुचलने की साजिश की गई है ,संगठन सड़क से लेकर न्यायालय तक शोषण मुलक, छलावा पुणे सेवा-शर्त का लगातार विरोध करेगी
कार्यक्रम को जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, नीरजरंजन मो. अजमत, प्रशांत प्रियदर्शनी, शशिचन्द्रभुषन, विकाश कुमार, सुमन झा, सोनुकुमार, प्रदीप कुमार, विकासविशाल आदि ने भी संबोधित किया|