भूमि हीन लोगों को घर से बेघर करने का की जा रही है प्रयास, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रमीण मजदूर सभा भाकपा माले के सदस्यों ने आंदोलन करने की बनाई मन।

बनाई मन।
के. के. शर्मा / रिपोर्टर / रोसड़ा।

समस्तीपुर / रोसड़ा ।

रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत पीठाडोभी (फतेपुर )  गांव  से एक ऐसे मामला सामने आया है कि   भूमि हीन लोगों द्वारा लगभग एक एकड़ जमीन पर अपना आशियाना बनाया हुआ है।

अखिल भारतीय खेत एवं ग्रमीण मजदूर सभा भाकपा माले के  सदस्यों ने उपरोक्त भूमि खेसरा नंबर 1028  एवं  1029 पर  कई वर्षों से आसियान बना कर गुजर बसर कर रहे हैं।

अखिल भारतीय खेत एवं ग्रमीण मजदूर संघ भाकपा माले के   सदस्य  दिगम्बर पासवान, संजीव पासवान ,विलत पासवान, अनील पासवान, सजन पासवान  ,जोगी पासवान, बसुह पासवान, सिकेन्द्र पासवान  भूटू पासवान, समेत दर्जनों भर लोगों ने बताया कि हमारे पूर्वज के जमाने से  उक्त भूमि पर रह रहे हैं अब हम लोग रह रहे हैं। अगर उजार पुजार किया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा की  गांव के ही  कृष्ण महतो ,प्रमोद महतो, समेत दर्जनों भर  लोग द्वारा दबंगई से भूमि पर बने आसियान को हटाने के लिए कई बार उजार पुजार किया गया ।
 उक्त भूमि पर रह रहे लोगो का कहना है कि हम लोग भूमि हीन है सरकार हम लोगो को बसने के लिए  पहले व्यवस्था करे ।
सूत्रों ने बताया की उक्त भूमि पर गांव के ही कृष्ण महतो ,प्रमोद महतो  सहित दर्जनों लोग उक्त भूमि पर दावा कर रहे हैं  ।
जब  उक्त भूमि पर दावा कर रहे  प्रमोद महतो  से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नही किया जिस कारण उनकी पक्ष नही रखा गया है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *