बाढ़ के पानी से फसल हुई क्षति किसान ने मुखिया जी के दरवार में की बैठक।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर /बेलदौर।

बाढ़ में हुए धान की फसल की क्षति होने से मुखिया प्रतिनिधि के दरवाजे पर बैठक की गई।

 बैठक के दौरान सकरोहर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों किसान उपस्थित थे मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ आने से करीब तीन सौ एकड़ में लगे धान की फसल ढुबने से बर्बाद हो गई, एक तरफ किसान को मकई में कम किमत मिला जिसको लेकर रोना पड़ा, दूसरी तरफ कोरोना महामारी से किसानों को जूझना पड़ा। वही बाढ़ ने खेत में लगे धान को बर्बाद कर दिया। जिसको लेकर किसानों में मायूसी छाया हुआ है। मालूम हो कि सकरोहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि किशोर कुमार सिंह ने अपने दरवाजे पर किसानों को बुलाकर समस्याओं से रूबरू हुए।

मौके पर किसान तारिणी सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, सालों सिंह, कांग्रेश सिंह, वासुदेव सिंह, विजय शर्मा, ब्राह्मी शर्मा, सतीश सिंह, योगेंद्र शर्मा, अरुण सिंह, सदानंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा समेत दर्जनों किसान मौजूद थे। किसान तारिणी सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के किसान का बुरा हाल है। कहते हैं डूबता बिहार, मरता किसान, यह कहावत बुजुर्गों ने सच में कहां है। करीब 3 माह तक किसानों को कोरोना महामारी से जूझना पड़ा। दूसरी तरफ बाढ़ और बारिश किसानों को कमर तोड़ दिया है। किसान रो-रो कर कहते हैं कि मकई में अधिक मूल्य नहीं रहने के कारण मकई घर में रखे सर रहा है। उस मकई को माल मवेशी भी नहीं खाते हैं। मुखिया प्रतिनिधि किशोर सिंह ने बताया कि किसानों के हक के लिए मुझे जो करना पड़ेगा हम करने के लिए तैयार हैं। किसान के खेत में लगे धान की फसल को लेकर वार्ड सदस्य के द्वारा जी आर राशि के लिए सूची बनाया जा रहा है

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *