Site icon Sabki Khabar

पड़ोसी ने महिला को कर दी पिटाई ,पिटाई के दौरान हो गई जख्मी, महिला पहुँची थाने।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत अंर्तगत फुलवरिया गांव के  वार्ड नंबर10 के रिंकू देवी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।मालूम हो कि फुलवरिया गांव के शंकर साह के 35 वर्षिय पत्नी रिंकू देवी का भैंसूर राजू साह उनकी पत्नी प्रीति देवी और बेटी आरती कुमारी ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उनका इलाज करवाया जा रहा है।वहीं रिंकू देवी ने बताया कि बरसात का पानी अपने भैंसूर के आंगन होकर जाता था। इसी आक्रोश में  आंगन में बने चूल्हे को राजू साह  उनकी पत्नी एवं बेटी ने तोड़ दिया। इसी बात को कहने के लिए गये तो  तीनों व्यक्तियों ने मेरे साथ राड लाठी डंडे से मारपीट किया।

उस वक्त मेरे घर पर मेरे अलावा मेरे भैंसूर और गोतनी एवं भतीजी थी। इस बात की जानकारी मेरे पति को लगी तो तुरंत बेलदौर पीएससी इलाज करवाने के लिए लाया। वहीं थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जाएगी।

 

Exit mobile version