राजकमल कुमार / रिपोर्टर /बेलदौर
बेलदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत
माली पंचायत के हाजीनगर वार्ड नंबर 10 में एक ट्रांसफार्मर जिसमें 70 कंजूमर है। जबकि मेहिनाथ नगर पंचायत के गोंगी में दो ट्रांसफार्मर हैं, ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत बाधित हो गया है। लेकिन अवैध तरीके से बिजली एवं तार चोरी करके गोंगी गांव के करीब पांच से दस व्यक्ति कनेक्शन कर के बिजली जला रहे हैं ।
वही विद्युत पदाधिकारी सहदेव सिंह ने बताया कि इन सभी व्यक्ति एग्रीकल्चर तार काटकर वार्ड नंबर 10 के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन करके लाइट जला रहे थे। जिसमें की 5 से 10 घर में कनेक्शन करके इंदल यादव पिता सत्यनारायण यादव, उदय कुमार पिता बिलास यादव, कुमोद कुमार पिता जयजयराम यादव, अमित कुमार पिता चन्देशरी राम, कृष्णमुरारी कुमार पिता रामनारायण यादव एवं कई अन्य व्यक्ति असामाजिक तत्व के द्वारा तार चोरी करके अपने-अपने घर में बिजली जला रहे थे ।वही ग्रामीण हरि मालाकार, रामचंद्र मालाकार, विकाश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्व की व्यक्ति देसी कट्टा लेकर के बिजली के तार ट्रांसफार्मर से कनेक्शन करके बिजली जला रहे थे ।
आशंका है कि हाजी नगर के 10 नंबर वार्ड का ट्रांसफॉर्मर जलने का बात है । हाजीनगर ग्रामीण के कहने पर कई असामाजिक तत्व के व्यक्ति आक्रोश बन रहा है। इस संबंध में जेई सहदेव प्रसाद ने बताया कि उक्त गांव में 1 ट्रांसफार्मर जल गया था।
दूसरा ट्रांसफार्मर ग्रामीणों के द्वारा जला दिया गया। उन्होंने कहा कि जो ट्रांसफार्मर सड़क के किनारे हैं, उसे 1 से 2 दिन में लगा देंगे।