Site icon Sabki Khabar

सात निश्चय योजना में भारी अनिमियतता, जल नल योजना में लूट खसोट।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बेलदौर पंचायत क्षेत्र में सात निश्चय योजना से घर-घर जल नल योजना की शुरुआत तो हुई। लेकिन सात निश्चय योजना से बने  पीसीसी सड़क को तोड़कर घर घर जल नल योजना का पाइप बिछाया जा रहा है। जिसकी गहराई भी आधा मीटर किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस काम को करवा रहे पेटी कांटेक्ट ठेकेदार मुन्ना कुमार गुप्ता द्वारा कहा गया ,जो हम पीएचडी विभाग का काम करवा रहे हैं तो पीएचडी विभाग के कर्मी भी हमें नहीं पकड़ सकते। सरकारी योजना से बने सभी लूटता तो हम को लूटने में क्या जाता है। यहां तक कि ठेकेदार भी इस काम में लूट का खसोट करता है।

हम तो थोड़ा बहुत करते हैं । वहीं स्थानीय पंचायत के लक्ष्मीनारायण ठाकुर वाड़ी के पीछे 18 नंबर वार्ड वाली गली में पीसीसी सड़क को तोड़े हुए सड़क से निकले इट को स्थानीय ग्रामीणों ने लूट कर अपने घरों में रख लिए। जिनसे उक्त सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। स्थानीय पंचायत के मुखिया को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। वहीं पीसीसी सड़क के ईट  लूट खसोट मैं शामिल अजय शर्मा, सुबोध शर्मा , सुबोध शर्मा, भूखंन शर्मा, चंदेश्वरी शर्मा, सिकंदर शर्मा लगभग सभी लोगों ने सरकारी ईट  को लूट कर अपने घरों में रख लिए। क्या सरकारी विभाग के द्वारा इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी या सरकारी पैसा को पानी में बहाए जाएगा। यह सभी इस लूट में शामिल लोगों को कब तक कानून अपनी सलाखों में कैद करती है।

 

Exit mobile version