Site icon Sabki Khabar

वाहन चेकिंग अभियान में 13 वाहन चालकों से वसूली गई जुर्माना।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर /  बेलदौर।

बाजार में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे दो पहिया वाहन चालकों पर पुलिस ने
नकेल कसने का काम शुरू कर दिया  है। इसी कड़ी में सोमवार को बेलदौर पुलिस बजरंगबली स्थान के समीप बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे लोगों एवं बिना सीट बेल्ट लगाकर चल रहे चालकों से चालान काटे। पुलिस ने करीब 3 घंटे तक इस कार्यवाही के दौर में बेलदौर पुलिस 8 दो पहिया वाहन एवं जीरो माइल पुलिस पीकेट के प्रभारी ने पांच वाहनों का चालान काटे। जब की कुछ वाहनों को कागजात चुस्त-दुरुस्त रहने के कारण छोड़ दिया गया।

बजरंगबली अस्थान के समीप एएसआई चंदन कुमार झा अपने शो दल बल के साथ करीब 3 घंटे तक 2 दर्जन से अधिक वाहनों का कागजात जांच पड़ताल किए। जांच पड़ताल के दौरान 8 वाहनों का चालान काटा गया जिसमें एक चार चक्के वाहन शामिल है। वही जीरो माइल पुलिस पिकेट पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद ने पांच वाहनों का चालान काटे ।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर जीरो माइल एन एच 107 जिरोमाईल चौक, बेलदौर बाजार के बजरंगबली स्थान के समीप वाहन जांच की गई। जिसमें कुल 13 वाहनों से चालान काटा गया।

 

Exit mobile version