Site icon Sabki Khabar

इंटर में नामांकन शुल्क में हेराफेरी को लेकर अनुमंडलाधिकारी से मिला एआईएसएफ प्रतिनिधिमंडल ।

के. के. शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर / रोसड़ा :  ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अंचल सचिव कुमार गौरव के नेतृत्व में अनुमंडलाधिकारी रोसड़ा  से मिल छात्रों की वर्तमान समस्या पर ज्ञापन सौंपा ।

उनके प्रमुख माँगो में अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न कॉलेज एवम उच्चमाध्यमिक विद्यालयों में इंटर के नामांकन में अवैध शुल्क लेने एवम सभी  छात्राओं और हरिजन छात्र छात्राओं से शुल्क लिए जाने को गलत करार देते हुए निःशुल्क नामांकन करवाने की मांग की. शिक्षा विभाग के प्रावधानानुसार सभी छात्रा और हरिजन छात्र छात्राओं  को  वर्ग प्रथम से पोस्ट  ग्रेजुएट तक निःशुल्क शिक्षा देना है.जबकि रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत कई शैक्षिणिक संस्थानों मे छात्रों से अवैध फीस वसूला जा रहा है।

आने वाले दिनों में इसपर अगर रोक नही लगाई जाती है तो एआईएसएफ नियमित आंदोलन करेगी|शिष्टमंडल में  मो० नवाब ,कुंदन कुमार,एवम रमन कुमार शामिल थे|

 

Exit mobile version