राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
खगड़िया / बेलदौर : बीते शनिवार को कोसी के पानी में डूबने 16 वर्षीय लड़का की मौत हो चुकी। मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बताते चलें कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी के चपेट में आने से बेलदौर थाना क्षेत्र मैं करीब अट्ठारह व्यक्तियों की जाने जा चुका है। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के बीते शनिवार को अपराहन बेला में वार्ड नंबर 13 निवासी नरेश चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र बादल कुमार बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।
डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भूषण कुमार ने बताया कि पनसलवा गांव के वार्ड नंबर 13 नरेश चौधरी के 16 बर्षीय पुत्र बादल चौधरी पनसलवा धोबिहाई के बीच नक्टा बहियार अपने मवेशी का चारा लाने के लिए गया था। उक्त व्यक्ति गहरे पानी में चले जाने से दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को मिली तो अपने अधीनस्त कर्मी पीकेट पुलिस एएसआई कृष्ण कुमार सिंह को दी। सूचना मिलते ही एएसआई कृष्ण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगडिया भेज दिया गया ।उक्त परिजनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुवावजा दिया जायेगा।उधर मृतक के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
Leave a Reply