इसी दौरान खुराहन गांव कि ओर से एक मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवक वाहन चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल चालक घबरा गए और मोटरसाइकिल चालक उतर कर भाग खड़े हुए, जब मोटरसाइकिल चालक भागने लगे तो पीछे युवक हाथ में लिए सामान लेकर भागने लगे तो पुलिस ने शक के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल करने लगे जांच पड़ताल के दौरान 54 बोतल नशीली कोडिन कफ सिरप बरामद किया ।
सूत्रों के मुताबिक सकलदेव सिंह के पुत्र फूलों सिंह घर बलतारा गांव निवासी अपने रिश्तेदार के यहां से आ रहा था तो खुरहान बस स्टैंड के समीप गाड़ी के इंतजार में खड़ा था कि आलमनगर की ओर से आ रहे बलतारा गांव निवासी नीतीश कुमार को फुलो सिंह ने आवाज लगाकर कहां कहां जा रहे हो। तो नीतीश कुमार ने बताया कि घर जा रहे हैं। तुमको भी जाना है तो युक्त युवक ने कहा पीछे बैठे सामान को पास लेकर बैठ जाओ उक्त युवक गाड़ी पर बैठ गया।
वाहन चेकिंग के दौरान फूलों सिंह पकड़ा गया, उक्त युवक नीतिश कुमार पुलिस की गाड़ी देख कर पीछे बैठे युवक को कहा कि सामान लेकर नीचे उतरो नीचे उतरते हैं नीतीश कुमार गाड़ी लेकर भाग खड़ा हुआ और फूलों सिंह 54 बोतल कुडिन कफ सिरप के साथ पकड़ा गया। युवक को पुलिस अपने गिरफ्त में लेकर और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।