Site icon Sabki Khabar

लड़की के छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पहले सिर मुंडन किया, फिर कालिक पोत पूरे गांव घुमाया, मामला पहुंचा थाना, पुलिस कर रही है तहकीकात ,जाने पुरी रिपोर्टर।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बेलदौर थाना क्षेत्र के मेहिनाथ नगर पंचायत में एक लड़का को छेड़खानी के आरोप में पकड़ कर बाल मुंडन कर पूरे गांव घुमाकर छोड़ दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक मेहिनाथ नगर गांव में यह घटना बीते शनिवार को करीब 3 बजे घटित हुई। ग्रामीणों ने बताया कि लड़का अपने घर पर था, वही लड़की के अभिभावक ने सुरेंद्र शर्मा के पुत्र मनोज कुमार को घर से खींच कर छेड़खानी के आरोप में पहले बाल मुंडन  किया फिर
मारपीट कर छोड़ दिया ।

वहीं लड़की के मां के द्वारा  मनोज समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। इधर सुरेंद्र शर्मा ने मुखिया समेत करीब एक दर्जन ग्रामीण इस घटना में सम्मिलित होने का आरोप लगाकर बेलदौर थाना में मामला दर्ज करवाया। ग्रामीणों की माने तो मनोज कुमार 2020 मे  मैट्रिक का एग्जाम  पास हुए थे, मनोज कुमार को झूठे आरोप में गांव वाले ने मिलकर लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट किया गया ।

वही लड़के के पिता सुरेंद्र शर्मा ने अपने गांव के मुखिया शिव शंकर यादव, रामचंद्र चौधरी, बिरेंदर ठाकुर, सरोज कुमार, मनोज चौधरी, रघु चौधरी, समेत दर्जनों लोगों को अभियुक्त बनाते हुए बेलदौर थाना में केस दर्ज करवाया। इस घटना में बेलदौर पुलिस करीब रात के 10 बजे पहुंचकर मनोज कुमार को अपने कब्जे में लेकर बेलदौर  थाना लाए ,जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

Exit mobile version