राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
खगड़िया : बेलदौर थाना क्षेत्र के फरेबा बासा के बीते रात्रि के करीब 10 बजे एक अज्ञात महिला बेहोशा अवस्था में मिला। मालूम हो कि एक अज्ञात महिला बेहोसा अवस्था में मिली तो फरेबा बासा के लोगों के बीच आफरा तरफी फैल गया। मुक्त बात की जानकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा को मिली। जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि ने बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को सूचना दीया ।
सूचना पाते ही मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर पीएचसी कर्मियों को जानकारी दी जानकारी मिलते ही पीएचसी कर्मी एंबुलेंस लेकर उक्त स्थल पर पहुंच गए।
आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस पर बैठा कर को बुलवाया एंबुलेंस को आते हैं पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज करवा कर थाना अध्यक्ष महिला कस्टडी में रखा गया। सूत्रों के मुताबिक बेलदौर पंचायत के फरेबा वासा चौक के पास फेंककर अपराधी फरार हो गया।
इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि भाई संजय कुमार शर्मा को दिया रात के करीब 11बजे युक्त महिला को बेलदौर पीएचसी में ले गया। वहीं थाना अध्यक्ष इस मामले मैं खोजबीन शुरू कर दी।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि उक्त महिला बेगूसराय जिला के छोटी बलिया महिला निवासी फुलो साह के 30 रानी देवी के रूप में पहचान हुआ।