Site icon Sabki Khabar

बेखौफ अपराधी देर शाम की गोलीबारी, हथियार बाईक छोर फरार हुए अपराधी, जांच में जुटी पुलिस।

के. के. शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर : रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर से बड़ी खबर सामने आ रहा है शराब माफिया के द्वारा हवाई फायरिंग किया गया।

बताया जा रहा है वार्ड नंबर 4 में शनिवार के रात्रि में शराब माफिया  गांव के ही शम्भू शर्मा के घर बैठ कर शराब पी रहा था ।

हथियार की फोटो।

शराब माफिया मनीष कुमार उर्फ मनिया और  मोहम्मद  जसीम के बीच  आपसी विवाद हो गया विवाद इतनी तूल पकड़ लिया की शराब माफिया मनिया ने देशी कट्टा से  हवाई फायरिंग कर दिया।

गोली की आवाज सुनकर ग्रमीणों की भीड़ लगने लगा भीड़ देख शराब माफिया मनीष कुमार उर्फ  मनिया  मोटरसाईकिल   BR33M5841छोर फरार हो गया।

स्थानीय ग्रमीणों के द्वारा रोसड़ा थाना को सूचना दी गई सूचना मिलते ही रोसड़ा थाना के एएसआई विनोद राय अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे  साथ ही मोटरसाइकिल को जब्त किया।

* रविवार सुबह  गांव के ही मोहम्मद जुम्मन के घर के बरामदा  पर दो लोडेड देशी कट्टा  देखा गया  जिसकी सूचना रोसड़ा थाना को दी गई ।

सूचना पर रोसड़ा थाना अध्यक्ष अमीत कुमार, ए एस आई राजीव रंजन, एस आई मोहम्मद हारुण,  पहुँच कर   दो लोडेड देशी कट्टा जब्त किए ।

मकान मालिक  मोहम्मद  जुम्मन को पूछताछ के लिए रोसड़ा थाना लाए।
वही घटना स्थल पर ही मोहम्मद  जसीम ने रोसड़ा थाना अध्यक्ष को घटना से संबन्धित लिखित  आवेदन दिए जिसमे चार लोगों को अभियुक्त बनाया है।

* मोहम्मद जुम्मन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। जुम्मन के घर के बरामदे से दो देसी कट्टा बरामद किया गया है।

रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और संबंधित लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी

Exit mobile version