बिहार में गैर कानूनी रूप से खेली एवं बेची जाती हैं लॉटरी, प्रशासन हैं मोन।

के.के. शर्मा / रिपोर्टर ।
बिहार में सरकार द्वारा जिन कार्य पर पावंदी लगाया गया  है। सरकार जिस काम को गैर कानूनी  घोषित कर दिया वही बिहार में तेजी से फल फूल रहा है।
बिहार सरकार भले अपने आप को सुशासन की सरकार ने नाम से जाने जाते हो लेकिन उनकी सरकार में  आज बिहार में बात करे शराब ,बालू खनन, के साथ साथ लॉटरी की तो बिहार में बाहर हैं। बिहार सरकार  इसकी परमिशन आज तक नही दी हैं। उसके बाबजूद धड़ले से लॉटरी बिक भी रही है और खेल भी हो रहा है।

बिहार के कई जिलों में ये काले कारनामो का खेल स्थानीय प्रशासन के आँखों के सामने हो रहीं हैं पर  इन सभी कामो के लिए प्रशासन को कोई लेना देना नही है। इन सारी बातें से सरकार के सिस्टम सावल के घेरे में आ रहे हैं। @
भारत में लॉटरी गैर कानूनी है. फिर कुछ राज्यों में कैसे खेली जाती है?
भारत में लॉटरी रेगुलेशन एक्ट (1998) लागू है. ये एक्ट साफ़-साफ़ तौर पर लॉटरी खेलने पर प्रतिबंध लगाता है. लेकिन इसमें एक छूट है. अगर राज्य सरकारें अपनी आधिकारिक लॉटरी चलाना चाहें, तो ऐसा कर सकती हैं. इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी ज़रूरी हैं। जैसे:-

* कोई भी इनाम पहले से घोषित किसी नंबर या किसी एक सिंगल डिजिट के आधार पर नहीं दिया जाएगा.
* राज्य सरकार लॉटरी के टिकट पर इस तरह अपना लोगो लगाएंगी जिससे उसकी वैधता साबित हो सके.
* राज्य सरकार या तो टिकट खुद बेचेगी या फिर रजिस्टर किए हुए डिस्ट्रीब्यूटर (वितरक) या बिक्री एजेंट्स द्वारा.
* लॉटरी के टिकटों की बिक्री से होने वाला पैसा राज्य के पब्लिक अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा.
* सभी लॉटरियों के ड्रॉ राज्य सरकार ही कराएंगी.

* राज्य सरकार द्वारा घोषित समय सीमा के भीतर अगर इनाम की राशि क्लेम नहीं की जाती है, या सबसे बड़ा प्राइज किसी के नाम नहीं निकलता है, तो वो राज्य सरकार की प्रॉपर्टी हो जाएगी.
* ड्रॉ निकालने की जगह उसी राज्य की सीमा में तय की जाएगी जहां की लॉटरी है.
* किसी भी लॉटरी का एक हफ्ते में एक ही ड्रॉ होगा. उससे ज्यादा की इजाज़त नहीं है.
* ड्रॉ निकालने का समय राज्य सरकार ही तय करेगी और सभी ड्रॉ उसी समय में निकाले जाएंगे.
* एक साल में किसी भी लॉटरी के छह से ज्यादा बंपर ड्रॉ नहीं हो सकते.
* केंद्र सरकार इससे जुड़ा कोई भी निर्देश लाती है तो उसे फॉलो किया जाएगा. केंद्र सरकार के पास राज्य सरकारों को इस बाबत निर्देश देने का भी पूरा अधिकार है।
ये सारी बाते तब सामने आया जब समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रोसड़ा बाजार में  लॉटरी  एजेंटों द्वारा खुलेआम लॉटरी  बेची जा रही हैं जब एक लॉटरी  एजेंट से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया की पूरे शहर में चार लॉटरी डीलर हैं उन लोगों का माल हम लोगो कमीशन बेस पर बेचते हैं  लॉटरी खरीदने वालों को भी अच्छी खाशी रकम  भी फसता है।
एजेंट ने ये भी बताया की रोसड़ा शहर में  कम से कम 100 एजेंट हैं जो लॉटरी बेचने का काम करता है साथ ही खेलने वाले की संख्या चार- पांच  हजार लोग हैं जो प्रत्येक दिन लॉटरी खरीदते हैं।
सूत्रों ने बताया कि लॉटरी के खेल  यू ही नहीं हो रहा है ये खेल में कई खाखी एवं खादी भी संलिप्त है जिस कारण ये फल फूल रहा है।
अब ये देखना है सरकार और सरकार की सिस्टम ये खेल पर अंकुश लगता है या ये खेल यू ही चलता रहेगा  देहारी  मजदूरी करने वाले चंद रुपयों के लालच में अपनी खून पसीना का पैसा लॉटरी खरीदने में लगता रहेगा।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *