राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
खगड़िया : बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन पंचायत अंतर्गत तरौना गांव निवासी मोहम्मद इंसान के 45 वर्षीय पत्नी अनवरी खातून ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते शनिवार को करीब 2 बजे दिन में हम अपने आंगन में बैठी थी। उसी समय मोहम्मद सत्तार का पुत्र मोहम्मद मेरहुल ने अपने छत पर से इटा के टुकरी फेंक दिया।
जिस कारण बगल में रखें बर्तन क्षति हो गया। इसी पर उक्त महिलाओं ने उनके परिजनों को कहने गया तो उक्त महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दूसरे पक्ष के 50 वर्षीय मोहम्मद सत्तार के पत्नी रुखसाना खातून ने अपने बचाव के लिए बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया।
आवेदन में वर्णित है कि उक्त महिला के द्वारा मुझे बार-बार धमकी दिया जा रहा है, की हम जो केस किए हैं ,उसका गवाह बनो नहीं तो हम तुम्हें भी इस मामले में फसा देंगे। उक्त महिला के साथ भी मारपीट किया गया।
मारपीट के दौरान दाहिना हाथ में धार धार हथियार से वार कर दिया। थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही।