Site icon Sabki Khabar

सड़क दुघर्टना में दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए आया गया अस्पताल।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बीते शनिवार को सड़क दुर्घटना होने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में राही मुसाफिरों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने 20 वर्षीय युवक को बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को तिलाठी सिनवाड़ा पथ के सीमावर्ती क्षेत्र सिनवाड़ा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो चुका।

दुर्घटना होने के बाद पीछे बैठे युवक बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 निवासी योगेंद्र मंडल के 20 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार रूप में पहचान हुआ, वही मोटरसाइकिल चालक बेलन बाजार मुंगेर निवासी रामचंद्र महतो के 19 वर्षीय पुत्र सावन कुमार दोनों युवक बेलदौर से झंडोत्तोलन कर करीब 10:30 बजे अपना घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बेलदौर बॉर्डर सिनवारा के समीप बेलदौर गांव की ओर से जा रहे पिकप भान उक्त युवक के बगल से गुजरा। इसी दौरान ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गई, जिस कारण दोनों युवक मोटरसाइकिल लेकर गिर चुका। मोटरसाइकिल चालक को मामूली सी चोट आई है।

वही बैठे हुए युवक रितिक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने खगड़िया रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई बिरेंद्र कुमार सिंह को पीएचसी भेज दिए।घायल युवक से पूछताछ किया। जहां उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया।

Exit mobile version