बेलदौर पुलिस ने लुटे गए मोबाईल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है ।साथ ही गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर उसी कांड में लूटी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है । मालूम हो कि थाना क्षेत्र के सुखायबसा के जमिन दारी बांध के समीप दिनांक बीते 9/7/20 की देर शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल सवार दंपति से हथियार के दम पर जमकर लूटपाट की गई थी । घटना के बाद बेलदौर थाना काण्ड संo-184/20, दिनांक-09-07-2020,धारा-392 भाo दo वीo के तहत अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था । इस कांड में लुटे गए सैमसंग मोबाईल के साथ कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त मिथुन कुमार पिता वकील यादव घर-करनाबासा,थाना-बेलदौर जिला-खगडिया को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी के बाद उक्त युवक की निशानदेही पर कांड में लुटे गए काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 39 आर 1539 है जो सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमा गांव निवासी लालो उर्फ ललुआ यादव पिता विष्णुदेव यादव के घर से छापेमारी कर बरामद कर लिया गया । हालांकि इस दौरान ललुआ मौके से फरार हो गया ।
आरोपी ललुआ के बहन की शादी करना बासा निवासी नरेश यादव से हुआ है जो गिरफ्तार युवक का पड़ोसी बताया जा रहा है । मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि इस कांड में शामिल अपराधियों की पहचान सुनिश्चित हो गई है ।जल्द ही सभी आरोपी कानून की सलाखों के पीछे होंगे ।फिलहाल गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है ।
Leave a Reply