डीलर की मनमानी चरम सीमा पर उपभोक्ता से कर रहा है अवैध वसूली।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर  / बेलदौर ।

प्रखंड क्षेत्र में डीलर के द्वारा दोहन शोषण का सिलसिला जारी है । मालूम हो कि कुर्बन पंचायत के ग्रामीण बता रहे हैं कि डीलरों के द्वारा उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। जिनसे उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश व्याप्त है। वहीं उपभोक्ता कैलाश मंडल ,भोपन मंडल, रंजीत ठाकुर , वार्ड सदस्य विजय मुखिया,  हरेराम मंडल , घुरो देवी, माला देवी, वीणा देवी, अनार देवी बताया कि  डीलर  सावित्री देवी के  द्वारा केरोसिन 35 रूपया प्रति लीटर लिया जा रहा है। उपभोक्ता ने बताया कि पांच व्यक्ति पर अस्सी  रुपया लिया जा रहा था। जबकि सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया है कि दो रूपए किलो चावल 3 रूपए किलो प्रति किलो गेहूं दिया जाना है।

एक व्यक्ति का प्रति यूनिट 13 बताया जा रहा है। जबकि डीलर के द्वारा 16 रूपए प्रति व्यक्ति यूनिट लिया जा रहा है । वहीं पर डीलर बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे, किसी भी ग्राहक के पास मास्क  एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था। सभी ग्राहक एकजुट होकर कर  बैठे हुए थे। एम ओ पवन कुमार से बात करने पर बताया कि सभी उपभोक्ताओं को राशन दिया जाएगा। वहीं डीलर सावित्री देवी वार्ड नंबर 5   ने बताया कि उपभोक्ता का राशन वितरण करने में 4 मजदूर को रखना पड़ता है। इसलिए उनसे मजदूरी ले रहे थे। काफी समझाने बुझाने के बाद डीलर सावित्री देवी एवं उनके पति मनोज सिंह  मनाए उन्होंने कहा जो सरकार के द्वारा आदेशित मूल्य है। वही रेट सभी उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। किसी से ज्यादा रेट  नहीं लिया जाएगा  जो सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया है, गेहूं दो रुपया  चावल तीन रुपया दिया जाएगा।
 अब शिकायत का मौका ग्राहकों के द्वारा नहीं मिलेगा ।एम ओ पवन कुमार ने बताया कि यदि ग्रामीणों के द्वारा डीलर की  शिकायत मिलती है तो उन पर कार्रवाई होगी। इस बात को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित हुए।  डीलर के पति मनोज सिंह ने बताया कि सभी ग्राहकों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा, जिससे करोना जैसे  भयंकर महामारी से बचा जा सकेगा।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *