Site icon Sabki Khabar

विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच बांटी गई चावल, बहुत जल्द छात्र छात्राओं के खाता में आएगी राशि।

पुनीत मंडल / रिपोर्टर / शिवाजीनगर।

समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड  अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा स्कूल पर आज चावल वितरण किया गया जिसमें प्रथम  वर्ग से लेकर पंचम वर्ग तक 8 किलोग्राम चावल बच्चों को दिया गया वही छठा वर्ग से लेकर आठवां वर्ग तक के छात्र छात्राओं को 12 किलोग्राम चावल बांटा गया है ।

प्रधानाध्यापक बिंदेश्वर प्रसाद सिंह सहायक शिक्षक अजय कुमार सिंह व शिक्षक शेख मोहम्मद शाकिर फुल कांत सिंह बसंत कुमार सिंह अजय कुमार ठाकुर शिवदयाल सुमन शिक्षिका अंजना कुमारी भारती कुमारी सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद होकर और कुछ ग्रामीणों के सहयोग लेकर यह चावल वितरण करवाए और साथ ही सभी  छात्र छात्राओं को बताए हैं कि यह राशन पूरा वितरण होने के बाद जल्द ही शिक्षा विभाग पदाधिकारी के द्वारा जो भी रुपया आवंटन किया गया है वह रुपया आप लोगों के अकाउंट पर भेज दिया जाएगा।

 

Exit mobile version