भारत में कोरोना महामारी को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न पंचायतों में कैंप लगाकर प्रत्येक दिन कोरोना मरीज का जांच किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा हर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की उपलब्ध कराया गया। इस जांच के द्वारा आसानी से कोरोना का जांच पड़ताल किया जा रहा है। मालूम हो कि बेलदौर पीएचसी मे बेंक कर्मियों एवं डाक कर्मियों के लिए जांच की विशेष व्यवस्था की गई। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। इस जांच शिविर में करीब 136 व्यक्तियों की जांच किया गया। जिसमें 136 व्यक्तियों में से सभी व्यक्ति निगेटिव होने की सूचना मिली।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष रंजन झा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे जांच शिविर लगाकर कोरोना का जांच किया गया जिसमें 136 बैक कर्मी एवं डाक कर्मी समेत ग्रामीण जांच करवाएं, जिसमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं आए। मौके पर डॉक्टर मन्नान, टेक्नीशियन प्रमोद कुमार, एएनएम नेहा कुमारी, राजश्री कुमारी, विजय कुमार गौतम, डाटा ऑपरेटर छोटू कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।