राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
खगड़िया / बेलदौर : बीते सोमवार 10 अगस्त को दिन के करीब 12 बजे पल्सर मोटरसाइकिल से धक्का लगने से 7 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे बेलदौर पीएचसी घायल अवस्था में लाया गया, हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया गया। मालूम हो कि घायल शूरवीर कुमार को खगड़िया से भी बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया। लेकिन बेगूसराय में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि पश्चिमी तेलिहार के रविंद्र सिंह के 7 वर्षीय पुत्र सुरविर कुमार अपने घर के आगे खेल रहा था, जो तेज रफ्तार से बीपी मंडल सेतु की ओर से जमीन दारी बांध होते हुए पल्सर मोटरसाइकिल खेल अरे बच्चे को ठोकर मार दिया। जिसमें शुरविर कुमार घायल हो गया था। मौत हो जाने से उनके घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त बालक अपने ही घर के समीप अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान जमीन दारी बांध की ओर से आ रहे तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल सवार युवक ने ठोकर मार दिया।