Site icon Sabki Khabar

जनजन के नेता कॉमरेड सत्यनारायण सिंह के श्रद्धांजलि में लिए गए जनवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प ।

 के.के.शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर।
समस्तीपुर/ रोसड़ा :
जनजन के नेता वामपंथी भूतपूर्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव कॉ सत्यनारायण सिंह का निधन विगत दिनांक 02 अगस्त 2020 को हो गया था।
वो कोरोना से पीड़ित  होकर 26 जुलाई 2020 को रोबन अस्पताल पटना में भर्ती हुए थे पुनः उन्हें एम्स ले जाया गया जहाँ उनकी मृत्यु हो गयी उन्हीं का सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भाकपा अंचल रोसड़ा के द्वारा किया गया ।

स्थानीय चिल्ड्रेन एकेडमी रोसड़ा में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कॉमरेड अनिल महतो के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. कार्यक्रम का आरम्भ उनके तैलचित्र में माल्यार्पण कर कॉ सुरेंद्र नारायण सिंह लालन ने किया |ततपश्चात उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया |सभा को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओ नेउनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कॉ सत्यनारायण दा गरीबों के मसीहा और जुझारू कार्यकर्ता थे उन्होंने कई तरह के भूमि संघर्ष आंदोलन चलाया.
उन्होंने जन प्रतिनिधि के रूप में मुखिया ,प्रमुख,एवम चौथम विधानसभा से दो बार विधायक चुने गए.

वो दो बार भाकपा के राज्यसचिव चुने गए .आज जो देश निजीकरण ठेकाकरण के रास्ते बढ़ रहा है इसे रोकते हेतु सभी साथियों ने उनके द्वारा जारी आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.वक्ताओं में सीपीआई राज्यसचिवमंडल सदस्य रामचंद्र महतो ,जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ,जदयू नेता अखिलेश सिंह,राजद नेता रामदुलार शर्मा,मो० अरमान,रामकल्याण महतो,रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष रामकल्याण दास, माले नेता हरिकांत झा,सीपीएम नेता ध्रुवकांत राय,नरेश सिंह,अशोक साह,मो० सईद अंसारी आदि शामिल थे |

कार्यक्रम में रामप्रकाश महतो,धर्मेंद्र महतो,राम बाबू यादव,सुरेश पासवान लाल बहादुर पासवान,रामचंद्र यादव, गौरव शर्मा,मो० नवाब,विनोद महतो,रुमल यादव,नीलम देवी,लक्ष्मण पासवान,मो० निषार,अविनाश पिंटू, आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version