बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 निवासी 56 वर्षीय राजेश शर्मा ने मामला दर्ज करने के लिए थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि अवैध शादी का झांसा देकर खर्च व अन्य खर्च के वास्ते करीब 30 हजार रुपए नहीं दे रहा है।
जिसको लेकर मेरे परिजनों में बार-बार मारपीट की घटना घटती रहती है। बीते 22 मार्च 2020 को समय करीब 9 बजे रात्रि में डुमरी पंचायत के सिपाही सिंह वासा निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र शर्मा एवं 23 वर्षीय टिंकू शर्मा शादी करने का समय देने के बावजूद भी उक्त व्यक्ति लोग किसी बहाना बनाकर शादी नहीं किया।
लेकिन उक्त व्यक्ति लोग एक गरीब पिता से30 हजार ठगी कर लिया, मांगने पर उक्त व्यक्ति लोग समय देकर नहीं देते हैं। राजेंद्र शर्मा के पुत्र शादीशुदा रहने के बावजूद उक्त लड़की से शादी का रचाने का प्रयास किया। जबकि हम लोग पूरे गरीब परिवार हूं, बड़ी मेहनत से पैसा कमा कर अपनी पुत्री की शादी करने के लिए रखा था। लेकिन बिचौलियों के द्वारा मेरा पुत्री की शादी नहीं हो सका। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन का छानबीन कर के दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply