Site icon Sabki Khabar

55 वर्षीय व्यक्ति को कांटा विषैला सर्प इलाज कराने के लिए लाया गया अस्पताल, हालत नाजुक।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

विषैला सर्प काटने से 55 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से मूर्छित हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने बेलदौर पीएससी लाए, जहां उपचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 8 पनसलवा गांव निवासी 55 वर्षीय चलित्तर सिंह अपने ही घर में जलावन निकाल रहा था। इसी दौरान विषैला सर्प ने कनिष्ठा उंगली में डस लिया। उक्त घटना करीब 11 बजे घटी, परिजनों ने पहले गांव के ओझा से झाड़-फूंक करवाएं, स्थिति बिगड़ने के बाद परिजनों ने बेलदौर पीएससी लाए, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज चल रहा है।

इस संबंध में डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि, विषैला सर्प उक्त व्यक्ति को डस लिया। जिसे प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया गया।

Exit mobile version