बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद इंसान के 35 वर्षीय पत्नी अनवरी खातून ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते मंगलवार को रात्रि करीब 10 बजे मेरे गांव के 55 वर्षीय मोहम्मद अयूब, 24 वर्षीय मोहम्मद फैजान, 30 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर, 20 वर्षीय मोहम्मद अनिर ने बीते मंगलवार को करीब 10 बजे रात्रि में घर में घुसकर हथियार के नोंक पर मेरी 18 वर्षीय पुत्री को शादी करने का दबाव बनाया।
सूचक ने बताया कि शादी करने के लिए दबाव बनाया, इनकार कर जाने के बाद उक्त महिला के घर में रखें ट्रंक में 5 भरी सोना, 30 भरी चांदी नगद करीब 70 हजार लेकर फरार हो गया। उक्त व्यक्ति लोग अपराधी प्रवृत्ति का है, सभी व्यक्ति हम लोगों को जान मारने के लिए गांव में खोज रहा है।
मेरा पति परदेस में रहकर हम लोगों का गुजर बसर करता है। उक्त बात की जानकारी पंचायत के सरपंच को दिया, सारी बात सुनने के बाद सरपंच महोदय ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।