Site icon Sabki Khabar

सिविल सर्जन ने पीएससी का किया औचक निरीक्षण , स्वास्थ्य संबंधित दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

सिविल सर्जन ने बेलदौर पीएससी का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान पीएचसी कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। मालूम हो कि बुधवार को पीएचसी बेलदौर में प्रभारी के रूप में डॉक्टर सुभाष रंजन झा ने योगदान लिया। चुकी डॉ मुकेश कुमार की छुट्टी में चले जाने के बाद जल्द पीएचसी में प्रभारी का पद रिक्त था। डॉक्टर सुभाष रंजन झा के योगदान के समय खगरिया सीएस अजय कुमार सिंह पीएचसी पहुंचे।

उनके समक्ष डॉक्टर सुभाष रंजन झा को पीएचसी का प्रभार दिए। मौके पर डॉ विनोद कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार, बीसीएम मंजीत प्रसाद, बीएचएम नितेश अभिजात समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। मौके पर सीएस अजय कुमार सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय भुगतान एवं कोरोना जांच एवं पीएचसी के व्यवस्था पर चर्चा की। बोले स्वास्थ्य कर्मी अपने दायित्वों का उचित ढंग से निर्वहन करें। ताकि प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को किसी भी तरह का कठिनाई भुगतना ना पड़े।

Exit mobile version