राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
बेलदौर थाना क्षेत्र में शौच के क्रम में डूबकर महिला की मौत हो गई । घटना बीते मंगलवार देर शाम थाना क्षेत्र के बलैठा पँचायत के वार्ड नं चार नारदपुर गांव की है ।मृतक की पहचान नारदपुर गांव निवासी प्रवीण महतो की 28 वर्षीय पत्नी जुली देवी के रूप में हुई है ।
जानकारी के मुताबिक मृतिका घर से पूरब ज़मीदारी बांध पर मंगलवार की देर शाम शौच के लिए गई थी । शौच के क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी मे समा गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई ।ग्रामीणों द्वारा शव को पानी से निकाला गया ।
मृतिका के पति परदेस में हैं और मज़दूरी करते हैं । वही घटना की पुष्टि करते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवाने की सलाह दी गई है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि के बाद मुआवजा दिया जाएगा ।