आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधियों ने मकई लोड ट्रक को रोक कर किया लूटपाट।
Santosh Raj
राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
सीमावर्ती क्षेत्र गुदरिया स्थान के समीप नकाबपोश अपराधियों ने ट्रक रोककर ट्रक ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट किया। इसी कड़ी मे थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के गुदरिया बाबा स्थान के निकट आधे दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधियों ने ट्रक पर लदे समान लूटने का प्रयास किया। मालूम हो कि ट्रक आलमनगर से मकई लोड होकर मानसी रेक पॉइंट जा रहा था।
इसी बीच खगड़िया और मधेपुरा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के नजदीक सकरोहर पंचायत के गुदरिया स्थान पीडब्ल्यूडी पथ के नजदीक 8 नकाबपोश अपराधियों ने ट्रक को रोक कर ड्राइवर को ट्रक से उतार कर बंधक बना लिया। ट्रक ड्राइवर के साथ गुदरिया स्थान के नजदीक आंख पर पट्टी बांधकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि एक विद्यार्थी जो खगड़िया जाने के लिए उसी ट्रक पर बैठा हुआ था, उसके साथ भी हाथ पैर बांध कर मारपीट कर छिनतई की।
वहीं उक्त ड्राइवर से नकाबपोश अपराधियों ने ट्रक का चाबी लेकर मारपीट कर ले लिया, चार नकाबपोश अपराधी उक्त ट्रक को लेकर भागने लगा ।भागने के दौरान ट्रक सकरोहर चौक के नजदीक लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास मंदिर प्रांगण में लगे वृक्ष से ट्रक जा फसा । फसने के दौरान आवाज हुई तो ग्रामीण जग गए, जग जाने से ग्रामीणों की भनक सुनकर नकाबपोश अपराधी सकरोहर गांव होते हुए बोबिल की ओर भागने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त अपराधी सभी हथियार से लैस थे ।आपस में बात करते जा रहे थे कि जो ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाया है उक्त ट्रक ड्राइवर को छोड़ दो और वहां से भाग जाओ। नकाबपोश अपराधियों ने भागने के दौरान ट्रक ड्राइवर एवं विद्यार्थी को हाथ पेर बांधा हुआ रस्सी खोल दिया। जाते-जाते नकाबपोश अपराधियों ने कहा किसी को बताओगे तो जान से मार देंगे। जख्मी हालात में ट्रक ड्राइवर खलासी स्टूडेंट सकरोहर गांव पहुंचे तो गांव वालों को सारी बात बताई तो बेलदौर थाना अध्यक्ष को इस बात की सूचना दिया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचते हैं तीनों व्यक्ति को अपने साथ बेलदौर पीएससी इलाज करवाने के लिए लाए। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्हें बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर बीते रात्रि आलमनगर से 14 चक्का ट्रक पर मकई लादकर मानसी जा रहा था ,कि गुदरी बाबा स्थान के नजदीक घटना घटित हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर आलमनगर थाना क्षेत्र के खुरहान फोरसाई का रहने वाला है।