डीलर के द्वारा उपभोक्ता को की जा रही है शोषण, उपभोक्ता में आक्रोश व्याप्त।
Santosh Raj
राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर ।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ एवं बारिश से किसान परेशान है ।वहीं प्रखंड क्षेत्र में डीलर के द्वारा शोषण किया जा रहा है। मालूम हो कि सकरोहर पंचायत के डीलरों के द्वारा उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है।
जिनसे उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश व्याप्त है। वहीं उपभोक्ता रितेश कुमार,झक्सी देवी, फुलेश्वर रजक, दयानंद तांती, महेश्वर तांती, रामो देवी ने बताया कि डीलर सतवाला देवी के द्वारा केरोसिन 45 रूपया प्रति लीटर लिया जा रहा है। उपभोक्ता ने बताया कि पांच व्यक्ति पर एक सौ रुपया लिया जा रहा है। जबकि सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया है कि दो रूपए किलो चावल 3 रूपए किलो प्रति किलो गेहूं दिया जाना है। एक व्यक्ति का प्रति यूनिट 13 बताया जा रहा है।
जबकि डीलर के द्वारा 20 रूपए प्रति व्यक्ति यूनिट लिया जा रहा है । यह तो बिहार सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ में कुछ भी करने को आतुर है। क्योंकि हम डीलर संघ को प्रति बोरा 60 रुपए कमीशन देते हैं, जो सीधे एम ओ से लेकर एसडीओ तक पहुंचाया जाता है।
वहीं डीलर ने बताया कि हम लोगों से 60 रूपए प्रति बोरा कमीशन लिया जाता है, तो हम गरीबों का शोषण नहीं करेंगे तो किस का शोषण करेंगे।
ग्रामीणों को राशन लेना हैं तो लो नहीं तो बाहर का रास्ता देखे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि डीलर के द्वारा सड़ा गला चावल दिया जा रहा है। जिस पर किडे़ रेंगते हुए नजर आ रहे हैं जो खाने लायक चावल नहीं है। डीलर की माने तो जो सरकार के द्वारा आवंटित किया गया है। वही चावल आपको दे रहे हैं।
वही डीलर के द्वारा ग्राहकों को जो चावल दिया जा रहा था लेने पर मजबूर थे। डिलरो के द्वारा धमकाया जाता था के चावल नहीं लोगे तो अगले बार से नाम काट दिया जाएगा ,क्योंकि डीलर के द्वारा जो चावल दिया जा रहा था, वह सड़ा गला था।
वहीं पर डीलर बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे, किसी भी ग्राहक के पास मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था। सभी ग्राहक एकजुट कर बैठे हुए थे।
उपभोक्ता ने बताया कि जब नीचे से लेकर ऊपर तक अधिकारी भ्रष्ट होंगे हम लोगों से अवैध वसूली की ही जाएगी। जब तक रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार बांढने होंगे तो हम लोगों से ऐसे ही डीलरों के द्वारा पैसे उगाई की जाएगी।