महादलित परिवारों के बीच बांटे गए राहत सामग्री।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

चौथम प्रखंड के ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में महादलित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया।

 मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ठुट्टी मोहनपुर ग्राम पंचायती  राज के मुखिया प्रतिनिधि रवि मेहता ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि समय-समय पर हाथ धोए एवं सैनिटाइजर करते रहें। इसी से कोरोना वायरस का बचाव किया जा सकता है।मालूम हो  कि बीते शनिवार को चौथम प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में पड़ने के कारण बाढ़ एवं बारिश से नदी नाले उफान से लोगों के घरों तक पानी पहुंच चुका है। वहीं ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ढाई किलो चूड़ा, आधा किलो चीनी एक मोमबत्ती एक माचिस दिया गया।इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में  सहायता करना नामुमकिन सा था

ग्रामीणों एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से इस बाढ़ के पानी में नौका खेप कर ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 भरना मुसहरी महादलित परिवारों के बीच सूखा राशन के साथ-साथ पॉलिथीन भी वितरण किया गया। वही इस लंबी नदी पार करके मुखिया प्रतिनिधि ने सुदूरवर्ती क्षेत्र  भरना मुसहरी में वार्ड नंबर 16 के बाढ़ से विस्थापित परिवारों के लिए पॉलिथीन एवं सूखा राशन दिया गया। मुखिया प्रतिनिधि मेहता ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र रहने के कारण कोसी एवं कारी कोशी के लंबी नदी को  नौका से पार कर विस्थापित परिवारों के बीच पहुंचना असंभव था।

क्योंकि हमारे पंचायत के जितने भी ग्रामीण है, वह हमारा परिवार है। हम अपने परिवार को इस आफत की घड़ी में छोड़ कैसे सकते हैं। उन विस्थापित परिवारों के बीच मेरा पहला दायित्व होता है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाया जाय।

मुखिया प्रतिनिधि राजीव मेहता ने कहा जब तक अपनी जनता का सेवा नहीं करता हूं तो मुझे चैन नहीं आती है मेरी जिंदगी है तब तक मैं अपने पंचायत के जनता का सेवा करता रहूंगा मैं भूखा क्यों न रहू हमारी जनता भूखा  सोने नहीं  देंगे। हमसे जितना हो सके मैं उनको सहायता पहुंचाता रहूंगा।

उन्होंने ग्रामीणों को समझाया बुझाया की वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस अनिवार्य है और अपने घर में सैनिटाइजर, साबुन अवश्य रखें, ताकि समय-समय पर हाथ धोएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें। बाढ़ को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है,  इसके लिए हम लोग पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को किसी भी तरह का परेशानी का सामना नहीं भुगतना पड़ेगा।
मौके पर शिक्षक सुभाष कुमार सिंह, रणबीर कुमार, मोहम्मद मेराज उद्दीन, रणवीर कुमार, राजो सिंह समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। इस कार्य के लिए वहां के ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि रवि मेहता को इस काम के लिए काफी सराहा।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *