Site icon Sabki Khabar

बिहार वेबपोर्टल मीडिया यूनियन की बैठक में हाईकोर्ट जाने का फैसला।

( सबकी खबर आठो पहर न्यूज़ रूम )

बिहार वेबपोर्टल मीडिया यूनियन की बैठक रविवार को समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में मोहम्मद आलम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पदधारक सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में वेबपोर्टल को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्र पर चर्चा हुई।

बैठक में अध्यक्ष मोहम्मद आलम ने कहा कि, RNI और PIB द्वारा जब किसी वेबसाइट या डिजीटल चैनल को मान्यता देने का कोई प्रावधान नहीं है तो फिर यहां पर वैध अवैध का सवाल कैसे खड़ा किया जा सकता है।

वहीं बिहार वेबपोर्टल मीडिया यूनियन के उपसचिव कृष्ण कुमार संजय ने कहा कि, अवैध वेबसाइट का कोई अर्थ नहीं है क्योंकि PIB या RNI के किसी प्रावधानों में वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को मान्यता देना नहीं है।

बिहार वेबपोर्टल मीडिया यूनियन के सचिव राजेश नीलकमल ने कहा कि, वेबसाइट पर संचालित वेबपोर्टल और यूट्यूब को लेकर किसी तरह का कोई दिशा निर्देश मंत्रालय के किसी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार सिंह ने कहा कि, राष्ट्रीय पत्रकार संघ का दावा करने वाले प़देश अध्यक्ष ने नासमझी में पुलिस प़शासन को पत्र लिख डाला कि अवैध है। अधूरी जानकारी के आधार पर आखिर क्यों पत्र जारी कर दहशत पैदा किया गया है, यह समझ से परे है।

 वहीं उपाध्यक्ष संतोष राज ने कहा कि, कोई भी न्यूज पोर्टल या यूट्यूब चैनल जो वेबसाइट पर चल रहे हैं, उन पर वही नियम लागू होता है जो किसी  प्रिंट मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हो सकता है।
 वेबपोर्टल पर गलत खबर चलाने वाले पर साइबर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज हो सकता है।
 ऐसा अपर महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई ने एक सेमिनार में कहा था।
 ऐसे में सभी वेबसाइट पर चल रहे वेबपोर्टल को अवैध कहना ही अपने आप में आधार हीन है।  विडियो कान्फ्रेसिंग से हुई बैठक में पूरे राज्य में फ़ैल रहे भ़म और दहशत के कारण बिहार वेबपोर्टल मीडिया यूनियन ने  हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।
 जिससे सरकार के स्तर से वेबपोर्टल चलाने वालों के लिए गाइडलाइन जारी किया जा सके। वीसी से हुई बैठक में आलम की खबर के मुख्य  संपादक मोहम्मद आलम, पी न्यूज़ के मुख्य संपादक कृष्ण कुमार संजय, बिग बाॅस खबर के  मुख्य संपादक राजेश नीलकमल,सब की खबर के  मुख्य संपादक संतोष राज तथा रोसड़ा 24  चैनल के  मुख्य संपादक लक्ष्मण कुमार सिंह ने भाग लिया।

 

Exit mobile version