( सबकी खबर आठो पहर न्यूज़ रूम )
बिहार वेबपोर्टल मीडिया यूनियन की बैठक रविवार को समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में मोहम्मद आलम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पदधारक सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में वेबपोर्टल को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्र पर चर्चा हुई।
बैठक में अध्यक्ष मोहम्मद आलम ने कहा कि, RNI और PIB द्वारा जब किसी वेबसाइट या डिजीटल चैनल को मान्यता देने का कोई प्रावधान नहीं है तो फिर यहां पर वैध अवैध का सवाल कैसे खड़ा किया जा सकता है।
वहीं बिहार वेबपोर्टल मीडिया यूनियन के उपसचिव कृष्ण कुमार संजय ने कहा कि, अवैध वेबसाइट का कोई अर्थ नहीं है क्योंकि PIB या RNI के किसी प्रावधानों में वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को मान्यता देना नहीं है।
बिहार वेबपोर्टल मीडिया यूनियन के सचिव राजेश नीलकमल ने कहा कि, वेबसाइट पर संचालित वेबपोर्टल और यूट्यूब को लेकर किसी तरह का कोई दिशा निर्देश मंत्रालय के किसी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।
कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार सिंह ने कहा कि, राष्ट्रीय पत्रकार संघ का दावा करने वाले प़देश अध्यक्ष ने नासमझी में पुलिस प़शासन को पत्र लिख डाला कि अवैध है। अधूरी जानकारी के आधार पर आखिर क्यों पत्र जारी कर दहशत पैदा किया गया है, यह समझ से परे है।
Leave a Reply