Site icon Sabki Khabar

जल संसाधन मंत्री ने करेह नदी तटबंध की जायजा,अभियंता को दी कई दिशा निर्देश।

पुनीत मंडल / रिपोर्टर

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शनिवार को लिया करेह नदी तटबंध की जायजा उन्होंने उपस्थित अभियंताओं को दिया कई दिशा निर्देश।

उन्होंने रिसाव,रैनकट, तटबंध कटाव एवं ओवरफ्लो वाले स्थानों की बारीकी से देखा और संतुष्ट हुए। मंत्री ने कहां सिरसिया सिरनिया करेह नदी तटबंध की होगी मिट्टी कारण एवं सुदृढ़ीकरण।

उन्होंने कहा करेह नदी के दाएं तटबंध के तर्ज पर बायें तटबंध को भी काफी ठोस और मजबूत बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा तटबंध के 20 फुट की जमीन को सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरा ही खाली रखा जाएगा और विभाग के द्वारा इस पर कड़ी निगरानी की जाएगी।

पत्रकारों के को जवाब देते हुए उन्होंने कहा करेह नदी तटबंध की निगरानी के लिए पूर्व की भांति अब प्रत्येक 3 किलोमीटर पर गार्ड की बहाली होगी।

उन्होंने कहा मिट्टी करण का कार्य संपन्न हो जाने के बाद लोगों को आवाजाही करने हेतु तटबंध पर पक्की सड़क की निर्माण किया जाएगा।

Exit mobile version