Site icon Sabki Khabar

एक साथ एक ही परिवार का मिला 5 कोरोना पॉजिटिव, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ भी हुए पॉजिटिव।

सुधांशु सिंह / रिपोर्टर / बहेड़ी।
दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में
एक बार  पुनः कोरोना धीरे धीरे
विकरालता रूप  धारण करना शुरू कर दिया है बहेड़ी बाजार में एक मेडिकल स्टोर दुकानदार के साथ उनके परिवार के चार अन्य सदस्य को भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया  हैं।

वही कोरोना ने स्वास्थ्य केंद्र में भी दस्तक दे दी है। एक  डॉक्टर को भी पॉजिटिव रिपोर्ट आया है ।

बहेड़ी बाजार में लोगों में दहशत फैल गया है अनलॉक होने के बाद अब तेजी से कोरोना फैलने लगी है। जिससे आम लोगों में डर बना हुआ है।

कोरोना से  जितना है तो लोगों से दो गज की दूरी बनना है, मास्क लगाना है सेनिटाइजर का उपयोग करना है।।

Exit mobile version