विधायक ने किया करेह नदी के तटबंध का निरीक्षण।

पुनीत मंडल / रिपोर्टर / शिवाजीनगर।
समस्तीपुर: वारिसनगर विधानसभा के विधायक अशोक कुमार मुन्ना जी अपने विधानसभा परिसीमन क्षेत्र में पड़ने वाले तट बंध लालपुर, बेलहर मुसहरी टोल बोराज चतरा रन्ना बोरे गरी बसंतपुर धोबियाही छावनी आदि गांव के तटबंध का निरीक्षण किया साथ में चल रहे संवेदक अभियंता को निर्देश दिया की जहां सुधार की जरूरत है वहां अभिलंब सुधार किया जाए

मौके पर कार्यपालक अभियंता उमेश मंडल कनीय अभियंता संदीप कुमार महतो एवं मुरलीधर सुधांशु प्रोटोकॉल में शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल अपने दल बल के साथ आगे आगे चल रहे थे, संवेदक सुनील कुमार सिंह, माया शंकर ,राम पुकार मंडल , जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतनारायण सिंह,किशोरी प्रसाद सिंह , नंद कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह, राम पुकार सिंह, मनोज कुमार, राजेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह ,कैलाश कुमार, कन्हैया कुमार झा , शंभू मंडल,कुछ देर बाद ,नलिनी रंजन प्रसाद ,अधीक्षण अभियंता बाढ निरिक्षण अंचल दरभंगा के तटबंध को निरीक्षण करते हुए

 

बरियाही घाट पहुंचे और जरूरत के हिसाब से दिशा निर्देश देते हुए निकल गए ,मौके पर सुनील कुमार सुमन ,माया शंकर कुमार संवेदक ,कनीय अभियंता संदीप कुमार महतो

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *