राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
खगड़िया : बेलदौर गुप्त सूचना के आधार पर बेलदौर पुलिस ने नूतन धर्म कांटा के समीप प्लास्टिक के बोरा से लदा हुआ ट्रक को बरामद किया। मालूम हो कि बेलदौर पुलिस को सूचना मिला था कि 6 चक्का पिकप भान पर 22 गैलन में करीब 880 लीटर स्प्रीड लेकर जा रहा है। इसी पर बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव अपने पुलिस पिकेट प्रभारी चितरंजन प्रसाद, एएसआई कृष्ण कुमार सिंह समेत पुलिस बल को एनएच 107 नूतन धर्म कांटा के समीप सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया। इसी दौरान महेशखूंट एनएच 107 होकर सहरसा की ओर जा रही, 6 चक्का पिकप भान को रोक कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी। इसी पर गाड़ी चालक पुलिस को देख कर भागने में सफल हो गया।
जांच करने के दौरान पता चला कि करीब 50 बंडल बने सीमेंटिया बोरा से ढका हुआ 22 गैलन में स्प्रिड था, वही एक बोड़ा में तीन स्तर से सिल किया हुआ झारखंड मारका देसी शराब का पॉलिथीन मिला।
उक्त सभी सामान को देखकर बेलदौर थाना अध्यक्ष अचंभा हो गए। बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि 22 गैलन में, प्रत्येक गैलन में 40 लीटर एस्प्रीड था, जांच करने पर पता चला कि करीब 880 लीटर स्प्रीड एवं झारखंड मारका देसी शराब का पॉलिथीन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक भागने में फरार हो गया, गाड़ी मालिक पर कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply